Head Ad Top

India GK Questions In Hindi: भारत का सामान्य ज्ञान प्रश्न

India GK Questions In Hindi हमारे प्रिय साथियों आज के हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं। भारत सामान्य ज्ञान के 25 अति महत्वपूर्ण प्रश्न और यह India GK पार्ट 01 होने वाला है। और इसी तरह से डेली पार्ट वाइज आपको जीके का प्रश्न मिलते रहेंगे।आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। तो वहां पर आपको यह प्रश्न जरूर देखने को मिलते होंगे। और आप यह प्रश्न पढ़ लेंगे तो आगे आगामी परीक्षाओं में आपको जरूर आसानी होगी प्रश्न हल करने में।

India General Knowledge In Hindi

प्रश्न.1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

(A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी

(B) फिरोजशाह मेहता

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) लाला लाजपत राय

सही उत्तर है :- (A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी

 

प्रश्न.2. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?

(A) हरगोबिंद खुराना

(B) मदर टेरेसा

(C) अमर्त्य सेन

(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

सही उत्तर है :- (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

 

प्रश्न.3. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?

(A) अब्दुल कलाम

(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद

(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी

सही उत्तर है :- (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद

 

प्रश्न.4. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?

(A) प्रतिभा पाटील

(B) एम. फातिमा बीवी

(C) इंदिरा गांधी

(D) अन्य

सही उत्तर है :- (C) इंदिरा गांधी

 

प्रश्न.5. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 15 अगस्त 1947

(C) 15 अगस्त 1948

(D) अन्य

सही उत्तर है :- (B) 15 अगस्त 1947

 

प्रश्न.6. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) मोरारजी देसाई

सही उत्तर है :- (A) जवाहरलाल नेहरू

 

प्रश्न.7. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड कैनिंग

(B) लार्ड माउंट बेटन

(C) लॉर्ड डफरिन

(D) लॉर्ड लिट्टन

सही उत्तर है :- (B) लार्ड माउंट बेटन

 

प्रश्न.8. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?

(A) उमा भारती

(B) सुष्मिता सेन

(C) एम. फातिमा बीवी

(D) कर्णम मल्लेश्वरी

सही उत्तर है :- (C) एम. फातिमा बीवी

 

प्रश्न.9. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) सुष्मिता सेन

(C) प्रतिभा पाटिल

(D) ममता बनर्जी

सही उत्तर है :- (A) सरोजिनी नायडू

 

प्रश्न.10. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) किरन बेदी

(C) विमला देवी

(D) मदर टेरेरसा

सही उत्तर है :- (B) किरन बेदी

 

प्रश्न.11. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

(A) कल्पना चावला

(B) रजिया सुल्तान

(C) बछेन्द्री पाल

(D) सुचेता कृपलानी

सही उत्तर है :- (C) बछेन्द्री पाल

 

प्रश्न.12. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

(A) कमलजीत संधू

(B) सुचेता कृपलानी

(C) राजिया बेगम

(D) बछेंद्री पाल

सही उत्तर है :- (A) कमलजीत संधू

 

प्रश्न.13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) मुम्बई

(D) बैंगलुरू

सही उत्तर है :- (C) मुम्बई

 

प्रश्न.14. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?

(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय

(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय

(C) वनस्थली विद्यापीठ

(D) LSR महिला विश्वविद्यालय

सही उत्तर है :- (B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय

 

प्रश्न.15. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?

(A) 1917

(B) 1915

(C) 1916

(D) 1925

सही उत्तर है :- (C) 1916

 

प्रश्न.16. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?

(A) हरमंदिर साहिब

(B) हाम्पी

(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

(D) गोमतेश्वर

सही उत्तर है :- (C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

 

प्रश्न.17. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?

(A) चेनानी– नैशारी सुरंग

(B) जवाहर सुरंग

(C) मलीगुड़ा सुरंग

(D) कामशेट सुरंग

सही उत्तर है :- (A) चेनानी– नैशारी सुरंग

 

प्रश्न.18. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?

(A) भाखड़ा बांध

(B) इंदिरा सागर बांध

(C) हीराकुण्ड बाँध

(D) नागार्जुन सागर बाँध

सही उत्तर है :- (C) हीराकुण्ड बाँध

 

प्रश्न.19. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?

(A) चारमीनार

(B) कुतुब मीनार

(C) झूलता मीनारा

(D) शहीद मीनार

सही उत्तर है :- (B) कुतुब मीनार

 

प्रश्न.20. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?

(A) ब्रह्मपुत्र

(B) गोमती

(C) गंगा

(D) चम्बल

सही उत्तर है :- (A) ब्रह्मपुत्र

 

प्रश्न.21. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?

(A) गण्डकी

(B) कोसी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) गंगा

सही उत्तर है :- (D) गंगा

 

प्रश्न.22.  भारत में कुल कितने राज्य है ?

(A) 28

(B) 29

(C) 36

(D) 15

सही उत्तर है :- (A) 28

 

प्रश्न.23. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) मध्यप्रदेश

सही उत्तर है :- (C) राजस्थान

 

प्रश्न.24.  भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?

(A) मुंबई

(B) कोलकाता

(C) दिल्ली

(D) मद्रास

सही उत्तर है :- (A) मुंबई

 

प्रश्न.25. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?

(A) महाराणा प्रताप

(B) चन्द्रगुप्त मौर्या

(C) भरत चक्रवर्ती

(D) अशोका मौर्या

सही उत्तर है :- (C) भरत चक्रवर्ती

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now